Assam

आईटीबीपी महानिरीक्षक ने राज्यपाल से की मुलाकात 

इटानगर, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत तिब्बत सीमा पुलिस, इटानगर के उत्तर पूर्व सीमांत के महानिरीक्षक अमिताभ गुप्ता ने आज राजभवन में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक से मुलाकात की।

उन्होंने सीमा सुरक्षा और प्रबंधन, जीवंत गांव कार्यक्रम और राज्य से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

राज्यपाल ने अरुणाचल प्रदेश में आईटीबीपी की सराहनीय भूमिका और योगदान को स्वीकार करते हुए सिफारिश की कि आईटीबीपी सीमावर्ती क्षेत्रों को विकसित करने के उद्देश्य से एक सहयोगात्मक प्रयास में योगदान दे, विशेष रूप से वाइब्रेंट बॉर्डर विलेज कार्यक्रम के माध्यम से। उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रयास राष्ट्रीय हित में होगा और स्थानीय समुदायों और आईटीबीपी दोनों के लिए पारस्परिक लाभ होगा।

राज्यपाल ने सीमा प्रबंधन में अपने अनुभव साझा करते हुए स्थानीय लोगों की भागीदारी की सलाह दी। उन्होंने नियमित प्रशिक्षण, अभ्यास और सहज गश्त के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

राज्यपाल ने एनई फ्रंटियर प्रमुख को सशस्त्र बलों में स्थानीय युवाओं की भर्ती को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने की सलाह दी। उन्होंने आईटीबीपी से सीमावर्ती क्षेत्रों में आपात स्थिति के दौरान समय पर मानवीय सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया।

ज्ञात हो कि गुप्ता ने हाल ही में एनई फ्रंटियर मुख्यालय का कार्यभार संभाला है।

(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी

Most Popular

To Top