नई दिल्ली, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत के दौरे पर आए इटली के वरिष्ठ मंत्री एडोल्फ़ो उर्सो ने आज केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय सहयोग पर विस्तार पर चर्चा की। दोनों मंत्रियों के बीच बैठक विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार और अंतरिक्ष अन्वेषण में सहयोगात्मक प्रयासों को आगे बढ़ाने पर केंद्रित थी।
इस दौरान डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारत-इटली के संबंधों की मजबूत नींव पर जोर देते हुए कहा “भारत और इटली वैज्ञानिक सहयोग का एक जीवंत इतिहास साझा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम नवाचार और प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय कदम उठा रहे हैं, जिससे दोनों देशों को लाभ होगा ।’’
उल्लेखनीय है कि भारत और इटली वैज्ञानिक अनुसंधान में लंबे समय से विशेष रूप से ट्राइस्टे में सिंक्रोट्रॉन सुविधा, एलेट्रा के माध्यम से साझेदार हैं। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और उन्नत विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में भारत के साथ सहयोग बढ़ाने में इटली की रुचि प्रमुखता से उजागर हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा