लखनऊ, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एसबीआई आइटा टेनिस प्रतियोगिता में बुधवार को मेंस सिंगल क्वार्टर फाइनल राउंड मैच खेला गया। अगले राउंड में जाने के लिए खिलाड़ियों ने खूब उत्साह दिखाया और ठंड में भी जमकर पसीने बहाये। प्रथम वरियता प्राप्त उप्र के यश चौरसिया ने दिल्ली के सागर को सीधे मुकाबले में मात देकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया।
मणिपुर के चौथे वरियता प्राप्त भिक्की सागोल्शेम और हरियाणा के जतिन के बीच मुकाबला दिलचस्प रहा। पहले राउंड में भिक्की ने 7-6 से आगे रहे तो पुन: ट्राई ब्रेक हुआ, जिसमें वे सात-तीन बढ़त बना ली। दूसरे राउंड में भिक्की 6-4 से बढ़त बनाकर मैच को जीत लिया। वहीं उप्र के यश चौरसिया ने दिल्ली के सागर को आसानी से मात दे दी और सीधे मुकाबले में 6-0, 6-3 से मात दी। मणिपुर के तृतीय वरियता प्राप्त भूषण हावोबम और दिल्ली के मयंक यादव के बीच भी मुकाबला जबरदस्त रहा। दूसरे राउंड में ट्राई ब्रेकर के माध्यम से फैसला हुआ और भूषण ने 6-2, 7-6(5) से मैच को जीत लिया। वहीं हरियाणा के द्वितीय वरियता प्राप्त उदित कंबोज ने दिल्ली के मयंक शर्मा को 6-0, 6-3 से मात देकर बढ़त बना ली।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय