Gujarat

शेरों के दर्शन के लिए गीर व देवलिया पार्क जाना होगा और आसान

एशियाई शेर

अहमदाबाद, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जूनागढ़ जिले के सासण गीर में शेरों के दर्शन के लिए पर्यटक अब और आसानी से पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जूनागढ-खडिया-मेंदरडा-सासण रोड और तालाला-सासण रोड के कुल 42 किमी. मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए 43.50 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

गीर अभयारण्य तथा देवलिया पार्क में शेर दर्शन को आने वाले यात्री सासण गीर जाने के लिए इसी सड़क मार्ग का उपयोग करते हैं। इतना ही नहीं जूनागढ से गीर सोमनाथ को जोड़ने वाला यह मार्ग यात्रियों को 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रथम सोमनाथ महादेव के दर्शन के लिए जाने का भी महत्वपूर्ण मार्ग है। पटेल ने पूरे वर्ष के दौरान सिंह दर्शन के लिए सासण गीर आने वाले विश्वभर के लाखों पर्यटक भगवान सोमनाथ के दर्शन के लिए भी इस मार्ग से आसानी से जा सकें; इस उद्देश्य के साथ प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top