Uttar Pradesh

मुरादाबाद में लगातार तीसरे दिन भी हुई  बारिश, उमस और गर्मी से मिली राहत

मुरादाबाद के सिविल लाइन में बारिश के बाद गीली पड़ी सड़क व गुजरते वाहन।

– मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

मुरादाबाद, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में मंगलवार को दिनभर की उमस भरी गर्मी के बीच अपराह्न चार बजे झमाझम मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इससे उमस और गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। वहीं जिले में रविवार व सोमवार को भी दोपहर व शाम में दो-तीन घंटे की बारिश से मौसम सुहावना हो गया था।

मंगलवार को मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। झमाझम बारिश से महानगर की कॉलोनी और मोहल्ले में पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं।

मंगलवार को मुरादाबाद में सुबह से तेज धूप छाई रही। उमस भरी गर्मी पड़ी लेकिन अचानक 4 बजे देखते ही देखते अंधेरा छा गया। बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इस बारिश से मौसम सुहावना हो गया और उमस और गर्मी से सभी को राहत मिली। राजकीय इंटर कॉलेज में मौसम प्रयोगशाला प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को भी मुरादाबाद में बादल छाए रहेंगे। बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस बारिश से मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पर रुक गया। वहीं आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top