RAJASTHAN

अजमेर में सुबह से बरसी मावठ, ठिठुरन बढ़ी, कोहरा छाया रहा

अजमेर में सुबह से बरसी मावठ, ठिठुरन बढ़ी, कोहरा छाया रहा
अजमेर में सुबह से बरसी मावठ, ठिठुरन बढ़ी, कोहरा छाया रहा

अजमेर, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार अल सुबह से अजमेर में चहुंओर तेज बारिश हुई। मावठ की यह पहली बारिश थी। यूं तो आसमान में बादल छाने और छितराकर बरसात होने का सिलसिला गुरुवार की शाम से शुरू हो गया था। शुक्रवार अल सुबह से कई घंटों तक झमाझम बरसात होती रही। सभी ओर अंधेरा और धुंधलका सा छा गया। ऐसे में बिजली गुल हो जाने से लोगों को भारी परेशानी हुई। आसमान से बादल गरजने और बिजली कड़कने की आवाजें भी सुनाई दी।

मौसम विभाग ने हालांकि एक दिन पहले ही अजमेर में ओरेंज अलर्ट जारी किया हुआ था। बरसात होने, कोहरा छाने के कारण लोगों को सर्द हवाओं ने भी घेर लिया। लोग घरों में दुबक कर बैठ गए। पारे में गिरावट हो गई। ऐसे में आम जन के पास घरों में ही गर्मागर्म पकवान बनाकर खाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं रहा।

तीर्थ राज पुष्कर में मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई। पुष्कर सरोवर के आस पास के परिक्रमा मार्ग पर पानी भर गया। साल के अंतिम 30 दिसम्बर ​को सोमवती अमावस होने व साल का अंतिम सप्ताह चलने के दृष्टिगत पुष्कर में इनदिनों पर्यटकों का भी अच्छा जमावड़ा है। मावठ की बरसात का लोग आनंद तो ले रहे हैं पर परेशानियों को भी सामना कर रहे हैं। जगह—जगह चल रहे सरकारी सड़क व नालियों के निर्माण कार्य ठप हो गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top