रोहतक, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।। गौकर्ण तीर्थ धाम के महामंडलेश्वर कपिलपुरी महाराज ने कहा कि सभी प्रकार के अनुष्ठानों में सबसे पहले पवित्र व निर्मल जल की जरूरत होती है, जो कि हमें नहरों से प्राप्त होता है। इसलिए हम सभी को नहरों के जल में कुछ भी सामान प्रवाहित ना करके इस जल को प्रदूषण मुक्त रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने सुनो नहरों की पुकार मिशन के सदस्यों के कार्यो की भी जमकर सराहना की।
उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढियों को जल प्रदूषण से बचाने और आने वाली पीढियों को भरपूर मात्रा में प्रदूषण रहित जल मिले, इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि ब्रह्माड़ में जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। निर्मल और पवित्र जल है तो प्रकृति है, जीव जंतु हैं और हमारा जीवन है। उन्होंने कहा कि धार्मिक मूर्तियां, प्रतिमाएं, जल में प्रवाहित ना करें उन पर कई तरह का रंग व हानिकारक कैमिकल लगा होता है जो जल में घुलकर कई तरह की बीमारियों का जनक बनता है। इस अवसर पर मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ. जसमेर सिंह, दीपक छारा, मुकेश नैनकवाल, अजय हुड्डा, ईश्वर सिंह दलाल, रणबीर मलिक, अमित हुड्डा, रविंद्र मलिक, जतीन, मोहित अरोड़ा, तरुण वधवा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अनिल