प्रयागराज, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । नवाबगंज स्थित ऐक्सेस इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों एवं अध्यापकों द्वारा वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया एवं बच्चों को पौधारोपण सम्बंधित जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र भाजपा महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि वृक्ष मानव जीवन की आधारशिला है। इनके बिना जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती। इसीलिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि अपने परिजनों, पूर्वजों के नाम पर एक पेड़ लगाएं ताकि आने वाली पीढ़ी को याद रह सके कि जो पेड़ एक विशाल वृक्ष के रूप में खड़ा है उसे पुरानी पीढ़ी ने लगाया था। पार्टी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान को वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है।
भाजपा मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि स्कूल निदेशक योगेंद्र गुप्ता ने आए हुए अतिथियों को विभिन्न प्रकार के पौधे उपहार स्वरूप देकर उनका सम्मान एवं आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संजय श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, विवेक गौड़, राजेश गोंड, विजय श्रीवास्तव, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा