मुरादाबाद, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली के सांसद राहुल गांधी का अपनी सांसद बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बुधवार को संभल आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस पर मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का संभल आना अभी ठीक नहीं है। उनको अपना संभल का प्रस्तावित दौरा स्थगित कर देना चाहिए। संभल में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक के निर्णय का सभी सम्मान करें। यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि वहां स्थिति सामान्य बनी रहे।
मंडलायुक्त सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि संभल में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक के निर्णय का सभी सम्मान करें। यह निर्णय इसलिए लिया हैं वहां स्थिति सामान्य बनी रही है। संभल में हुई हिंसा के बाद बहुत तेजी से स्थिति सामान्य हुई है, वहां पर महौल पूर्णतः शांत है। यदि संभल में बाहर से कोई आएगा तो आक्रोश फैल सकता है, इससे उकसावा हो सकता है और वहां की स्थिति पुनः बिगड़ सकती है।
उल्लेखनीय है कि संभल जिलाधिकारी के आदेश पर जिले में 10 दिसंबर तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है। संभल हिंसा में अब तक 30 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मंडलायुक्त ने कहा कि अभी तक 30 लोग पकड़े गए है। हमारा उद्देश्य गिरफ्तारी की संख्या बढ़ाना नहीं है बल्कि इस घटना के पीछै कौन मुख्य लोग थे, घटना की प्लानिंग किसने की थी, किन-किन लोगों ने घटना को अंजाम दिया।
———–
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल