Uttrakhand

पर्यावरण संरक्षण व शुद्ध प्राणवायु के लिए आवश्यक है पेड़ों को बचाना व नए पेड़ लगानाः कुसुम कण्डवाल

पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया वृक्षारोपण

– महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्मृति वन में पौधरोपण कर मनाया हरेला

– यू आर वन पौधरोपण कार्यक्रम व राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत लगाए गए विभिन्न प्रजातियों के पौधे

ऋषिकेश,16 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने नगर निगम व वन विभाग द्वारा आयोजित यू आर वन पौधरोपण कार्यक्रम व राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए स्मृति वन में पौधरोपण किया।

मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व शुद्ध प्राणवायु के लिए जितना आवश्यक पेड़ लगाना है, उतना ही आवश्यक पुराने पेड़ों को बचाना भी है। उन्होंने गौरा देवी के चिपको आंदोलन सहित विभिन्न उदाहरण देते हुए सभी को हरियाली व सुख-समृद्धि के प्रतीक देवभूमि उत्तराखण्ड के पौराणिक लोकपर्व हरेला की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस लोकपर्व के अवसर पर प्रकृति संरक्षण की परम्परा को निरन्तर बढ़ाने व प्रकृति को हरा-भरा रखने का संकल्प लेते हुए अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी प्रकृति संरक्षण के लिए अनेकानेक प्रयास कर रहे हैं। हमें इन सब में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए।

कार्यक्रम में एमएनए शैलेन्द्र नेगी ने बताया कि यह पौधरोपण कार्यक्रम 12 जुलाई से 22 जुलाई तक विभिन्न विभिन्न स्थानों पर चलेगा।

(Udaipur Kiran) –

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह / दधिबल यादव

Most Popular

To Top