Uttar Pradesh

अस्मिता बचाए रखने को संगठित रहना आवश्यकः अभिषेक आत्रेय

न्यायमूर्ति

-“समान नागरिक संहिता एक संवैधानिक अनिवार्यता“ पर बोले न्यायमूर्ति डॉ शेखर कुमार यादव -विहिप विधि प्रकोष्ठ काशी प्रांत एवं उच्च न्यायालय इकाई का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न

प्रयागराज, 08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । विश्व हिन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ काशी प्रांत एवं उच्च न्यायालय इकाई का प्रांतीय अधिवेशन रविवार को हाईकोर्ट स्थित पुस्तकालय हाल में हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि विधि प्रकोष्ठ विहिप के राष्ट्रीय सह संयोजक अभिषेक आत्रेय ने वक्फ संशोधन अधिनियम विषय पर विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए कहा कि बंग्लादेश में दूसरा कश्मीर दिखता है। अस्मिता को बचाए रखने के लिए हम सभी को संगठित रहना होगा।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डॉ शेखर कुमार यादव ने समान नागरिक संहिता एक संवैधानिक अनिवार्यता विषय पर जानकारी दी। उन्होंने समान नागरिक संहिता विषय पर अधिवक्ताओं को सम्बोधित किया। न्यायमूर्ति ने कहा कि समानता न्याय और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों पर आधारित समान नागरिक संहिता भारत में लम्बे समय से एक बहस का मुद्दा रहा है। एक समान नागरिक संहिता एक ऐसे सामान्य कानून को संदर्भित करता है जो व्यक्तिगत मामलों जैसे विवाह, विरासत, तलाक, गोद लेने आदि में सभी धार्मिक समुदायों पर लागू होता है। इसका उद्देश्य विभिन्न व्यक्तिगत कानूनों को प्रतिस्थापित करना है जो वर्तमान में विभिन्न धार्मिक समुदायों के भीतर व्यक्तिगत मामलों को नियंत्रित करते हैं।

क्षेत्रीय संयोजक विधि प्रकोष्ठ बृजेंद्र सिंह ने विधि प्रकोष्ठ के गठन से सम्बंधित विषय पर अपना अनुभव देते हुए सभी का मार्गदर्शन किया और कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और बार के पूर्व अध्यक्ष वी पी श्रीवास्तव ने धर्मांतरण : कारण और निवारण विषय पर अपना अनुभव साझा किया।

अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश सरकार के शासकीय अधिवक्ता ए के संड ने अध्यक्षीय भाषण में अपना उद्बोधन दिया। कहा कि बोर्ड ने अधिक तादाद में विभिन्न संगठनों की भूमि को बोर्ड के नाम कर लिया है। इस संहिता का लक्ष्य एक समुदाय के भीतर भी कानूनों की एकरूपता को सुनिश्चित करना है। काशी प्रांत विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अधिवक्ता अरविंद कुमार मिश्रा ने आभार प्रकट किया। विधि प्रकोष्ठ विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के अधिवेशन में जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, प्रयागराज, कौशाम्बी, भदोही, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर एवं वाराणसी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यशाला में विधि प्रकोष्ठ विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के सह संयोजक ब्रजेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सह संयोजक अखिलेश शुक्ला, कविता तोमर, हरबंश सिंह, शिव गोपाल सिंह, अजय सिंह, गौरव द्विवेदी, मनीष द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top