Bihar

परीक्षा केन्द्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना जरूरी,लेकिन परीक्षार्थी पहुंचे तो पहुंचे कैसे,सड़क जाम से शहर कराह रहा

अररिया फोटो:जाम में फंसे परीक्षार्थी

अररिया, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले पहुंचना जरूरी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी निर्देशों पर विलंब से केन्द्र पर पहुंचने वालों को परीक्षा में सम्मिलित नहीं करने का कड़ा निर्देश जारी है। लेकिन इन सबके बीच फारबिसगंज शहर में बने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हालात ये हैं कि शहर में परीक्षार्थियों और अभिभावकों की उमड़ी भीड़ और बेतरतीब गाड़ियों के कारण पूरा शहर जाम की समस्या से जूझ रहा है। जिसमें परीक्षार्थियों को लेकर पहुंचे अभिभावकों को परीक्षार्थियों को केन्द्र तक पहुंचाने में काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है।मंगलवार को फारबिसगंज शहर जाम की समस्या से जूझता रहा।प्रथम पाली से लेकर द्वितीय पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।ट्रैफिक नियमों का शहर न किसी तरह का पालन नहीं हो रहा है।परीक्षार्थियों की समस्याओं को देखते हुए स्थानीय लोग ही ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद में लगे रहते हैं।

उल्लेखनीय हो कि अररिया जिला में बने 43 परीक्षा केन्द्र में अररिया जिला मुख्यालय में 23 और फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में 20 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।फारबिसगंज में कई परीक्षा केन्द्रों पर आने जाने के लिए एक ही मार्ग है।सड़क के किनारे बेतरतीब खड़ी ऑटो और ई रिक्शा के कारण परीक्षार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।फारबिसगंज का पटेल चौक से लेकर फैंसी मार्केट के पास बालिका मध्य विद्यालय,बाल मध्य विद्यालय,प्लस टू ली अकादमी ,प्लस टू भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय आदि केन्द्रों पर जाने वाले रास्ते,राजेंद्र चौक,छुआपट्टी आदि स्थानों पर दिनभर जाम लगा रहा।सबसे त्रासद स्थिति छुआपट्टी इलाके में रहती है।जहां कारोबारियों के वाहन को सड़क पर लगाकर उसे खाली करने का काम किया जाता है।

परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को होने वाले परेशानियों से मानो उनको कोई सरोकार नहीं रहता है। हालात ऐसे होते हैं कि कई बार जाम में फंसे मोटरसाइकिल,ऑटो और ई रिक्शा पर सवार परीक्षार्थी गाड़ी से उतरकर अकेले केन्द्र पर दौड़ते हुए भागते फिरते हैं।परीक्षार्थियों को डर सताता है कि कहीं जाम के कारण उनको विलंब न हो जाय और उन्हें परीक्षा देने से कहीं वंचित न हो जाना पड़े।परीक्षा के दौरान अभिभावकों ने कम से कम ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग जिला और अनुमंडल समेत स्थानीय प्रशासन से की।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top