Uttar Pradesh

जलवायु परिवर्तन बचाने के लिए ओजोन परत की रक्षा जरूरी : डा. पुष्पेंद्र सिंह

जलवायु परिवर्तन बचाने के लिए ओजोन परत की रक्षा काे लेकर आयाेजित प्रतियाेगिता में विजयी बच्चे

हाथरस, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विश्व ओजोन दिवस पर सासनी विज्ञान क्लब द्वारा सोमवार को ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में देश-विदेश के सैकड़ों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अबाकर मूसा अफ्रीका एवं उमेश कुमार नेपाल रहे।

सोमवार को मुख्य वक्ता अनीता मंदिलवार छत्तीसगढ़, सुरेंद्र कुमार यादव एवं प्रियम दिवाकर उत्तर प्रदेश रहे। मंच का संचालन सह समन्वयक डा. सतना ने किया। समन्वयक डा. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि विश्व के अग्रणी देशों ने वर्ष 1987 में ओजोन परत के संरक्षण हेतु प्रस्ताव रखा, जिसे मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल कहा गया। सन् 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सोलह सितंबर को विश्व ओजोन दिवस मनाने की घोषणा की। तभी से हम ओजोन दिवस मनाते आ रहे हैं। इस वर्ष विश्व ओजोन दिवस की थीम का नाम ‘सभी के लिए ओजोन’ है।

अंत में सम्यक पुस्तकालय एवं वाचनालय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विजयी प्रतिभागियों लवकेश, अजीत कुमार, अनिकेत राज, सौरभ कुमार, दीपक राय, राघवेंद्र प्रताप सिंह को पुरस्कृत करते हुए प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित और सम्मानित किया गया। वहीं ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रदेश से प्रतिमा जैन अलीगढ़, भारती भौमिक गोंडा, प्रदीप तिवारी बहराइच, हरिमोहन गुप्ता हमीरपुर, रामजी शर्मा, सुनीता यादव इटावा, राजेश कुमार आजमगढ़, राजकुमार चित्रकूट एवं विभिन्न राज्यों से मौली छत्तीसगढ़, जयशक्ति तमिलनाडु, राजीव थपलियाल उत्तराखंड, चंद्र प्रकाश राजस्थान, सिरईकिल्ला खरसावान झारखंड, गेंदालाल धाकड़ मध्य प्रदेश को आदि प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निशा सक्सेना इटावा का सराहनीय तकनीक सहयोग रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / MADAN MOHAN

Most Popular

To Top