RAJASTHAN

प्रतिस्पर्धात्मक दौर में फोटोग्राफरों का संगठित रहना आवश्यक-पारीक

प्रतिस्पर्धात्मक दौर में फोटोग्राफरों का संगठित रहना आवश्यक-पारीक

भीलवाड़ा, 29 सितंबर (Udaipur Kiran) । शाहपुरा फोटोग्राफी एसोसिएशन के निर्वाचन का आयोजन सर्वसम्मति से वरिष्ठ फोटोग्राफर राम प्रसाद पारीक की अध्यक्षता में हुआ। चुनाव में शाहपुरा फोटोग्राफी एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें विशाल वैष्णव को अध्यक्ष और कमलेश मुंडेतिया को सचिव के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया। कोषाध्यक्ष के पद पर नीरज सैनी को भी निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

यह निर्वाचन फोटो विडियो वेलफेयर सोसाइटी भीलवाड़ा के निर्देशन में आयोजित किया गया, जहां शाहपुरा तहसील के प्रमुख फोटोग्राफरों ने मिलकर सर्वसम्मति से चुनाव प्रक्रिया संपन्न की। चुनाव संरक्षक के रूप में वरिष्ठ फोटोग्राफर राम प्रसाद पारीक ने नेतृत्व किया। बैठक में सभी पदों के लिए सर्वसम्मति से नामांकन प्रस्तुत किए गए, और इसके बाद कार्यकारिणी के सदस्यों का चयन बिना किसी प्रतिस्पर्धा के किया गया।

चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए विशाल वैष्णव को, कोषाध्यक्ष पद के लिए नीरज सैनी को, और सचिव पद के लिए कमलेश मुंडेतिया को निर्विरोध रूप से चुना गया। इस निर्वाचन में शाहपुरा के सभी प्रमुख फोटोग्राफरों ने संगठन की एकता और शक्ति को प्रदर्शित किया गया।

निर्वाचन के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशाल वैष्णव, सचिव कमलेश मुंडेतिया और कोषाध्यक्ष नीरज सैनी का फोटोग्राफी एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विजय टेलर और संरक्षक राम प्रसाद पारीक ने कार्यकारिणी के नए सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें संगठन की परंपराओं और मर्यादाओं को बनाए रखने की शुभकामनाएँ दीं।

अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने के बाद विशाल वैष्णव ने कहा, मैं इस सम्मान के लिए सभी साथियों का आभारी हूं और एसोसिएशन की उन्नति और फोटोग्राफी कला के विकास के लिए अपने पूर्ण समर्पण का वादा करता हूं। हमारी प्राथमिकता फोटोग्राफर्स के हितों को संरक्षित करना, उन्हें प्रोत्साहित करना और फोटोग्राफी को एक व्यवसायिक कला के रूप में और अधिक पहचान दिलाना है।

वैष्णव ने कहा कि एसोसिएशन फोटोग्राफरों के लिए नए अवसर पैदा करने और उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में काम करेगी। उन्होंने यह भी जोर दिया कि फोटोग्राफी की नई विधाओं और तकनीकों को समझने और अपनाने के लिए एसोसिएशन नियमित रूप से कार्यशालाएं आयोजित करेगी।

वरिष्ठ फोटोग्राफर और संरक्षक राम प्रसाद पारीक ने इस अवसर पर कहा, शाहपुरा फोटोग्राफी एसोसिएशन एक पुरानी और प्रतिष्ठित संस्था है। हमें इसकी मर्यादाओं को बनाए रखते हुए संगठन को आगे बढ़ाना है। आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में फोटोग्राफरों का संगठित रहना अत्यंत आवश्यक है, ताकि हम अपने हितों की रक्षा कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि इस संगठन की भागीदारी फोटो वीडियो वेलफेयर सोसाइटी भीलवाड़ा की गतिविधियों में भी बनी रहेगी। पारीक ने फोटोग्राफरों से अपील की कि वे फोटोग्राफी के विकास के लिए और संगठित होकर काम करें।

इस अवसर पर शाहपुरा के प्रमुख फोटोग्राफर, जैसे नरेश व्यास, विजय टेलर, आलोक पुण्डरीक, दीपदत्त, हनुमान गोड, सांवरमल कुमावत, दीपक सोनी, पंकज वैष्णव, संदीप लक्षकार, गजेंद्र कुमावत, गौतम तिवारी, ऋषि तिवारी, विवेक वैष्णव, अनुज घनश्याम, और दीपक पारीक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top