Maharashtra

नवरात्रि उत्सव के दौरान दुर्गा पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य

दुर्गा पूजा आयोजकों को दिशा निर्देश देते अधिकारी।

> वसई-विरार पुलिस ने जारी किए दिशा-निर्देश

मुंबई, 28 सितंबर, (Udaipur Kiran) । दुर्गा पूजा के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एमबीवीबी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत विरार पुलिस स्टेशन की ओर से एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता परिमंडल 3 के उपायुक्त जयंत बजबले, सहायक पुलिस आयुक्त बजरंग देसाई और विरार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पवार, सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष सोलनकर, विरार एटीसी के पुलिस उप निरीक्षक अनिल लोंढे ने की। गंगा बाई हॉल, वरद विनायक में आयोजित बैठक में नवरात्रि उत्सव मंडल और गरबा मंडल के आयोजकों समेत लगभग 400 लोग उपस्थित थे। सभी को आयोजन से जुड़े नियमों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पवार ने बताया कि इस वर्ष विरार पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कुल 2058 सार्वजनिक, 70 निजी पंडाल, 55 फोटो गरबा स्थल स्थापित किए जा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। साउंड सिस्टम की आवाज पर नियंत्रण रखना होगा और दांडिया कार्यक्रमों को समय पर समाप्त करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पंडालों में जनजागृति कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव भी दिया गया। इसके तहत आयोजकों को पंडाल में आने वाले नागरिकों को सुरक्षा और कानून का पालन करने के प्रति जागरूक करना होगा। पुलिस ने इस जनजागृति कार्यक्रम में आयोजकों को सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में मनपा के सहायक आयुक्त विक्टर डिसूजा एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top