अयोध्या, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने शुक्रवार को श्री राम जन्म भूमि मन्दिर में श्री राम लला के दर्शन किये। इसके बाद उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हम अयोध्या आए थे और आज फिर अयोध्या आकर प्रभु राम का दर्शन किया है। दर्शन के दौरान आंखों से कब आंसू बह गए, पता ही नहीं चला।
उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण बहुत अच्छे से हो रहा है। प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर प्रभु राम के सामने कल राग सेवा करने का मौका मिलेगा, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय