Uttar Pradesh

झांसी में 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश,महानगर समेत जनपद हुआ पानी-पानी

स्कूल के बाहर छाते में कमर तक पानी देख अचंभित शिक्षक

– महानगर व कस्बों की गलियां बनी नदियां तो कॉलोनियां तालाब, मोंठ में एक दर्जन मकान ढहने की सूचना

झांसी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते पिछले 24 घंटे से महानगर समेत पूरे जिले में मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। मंगलवार की देर शाम शुरू हुई बारिश ने बुधवार को भी थमने का नाम नहीं लिया। लगातार हो रही तेज बारिश से महानगर की कई कॉलोनियां में पानी भर गया। जबकि ग्रामीण अंचल में भी जमकर तबाही मचाई है। मऊरानीपुर, गुरसराय व चिरगांव समेत तमाम कस्बों में बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं। देर शाम यह भी सूचना है कि मोंठ कस्बे में करीब एक दर्जन लोगों के मकान ढह गए। समाचार लिखे जाने तक बारिश का कहर जारी था।

करीब 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश में महानगर के मेंहदी बाग, शिवाजी नगर, पानी वाली धर्मशाला, पठौरिया, लक्ष्मण गंज, नई बस्ती, उन्नाव गेट, दतिया गेट, सीपरी बाजार, तालपुरा, कच्चा पल, सीपरी, प्रेमनगर, गरिया फाटक, डढ़िया पुरा, बड़ा गांव गेट बाहर समेत लगभग सभी कॉलोनियां जलमग्न हो गई। गालियां नदियों की धाराएं दिखी तो कई कॉलोनियों में तालाब नजर आए। नगर निगम की पोल खोलते नालों ने तमाम कचरा भी किनारे लगाकर यह बताया कि सफाई हकीकत में नहीं कागजों में हुई थी। तो वहीं पेयजल के लिए लायी गयी अमृत योजना भी लोगों के आवागमन में जहर घोलती नजर आई।

प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर में प्रांतीय मेला जलबिहार की तैयारियां भी सुखनई नदी की तेज धार में बहती नजर आई। जबकि पूरे दिन बाजार की गलियों में पानी भरा रहा। वहीं, बारिश से महानगर में लक्ष्मी गेट बाहर एक कच्चा मकान गिर गया। तोमुख्यालय से करीब 55 किमी दूर स्थित कस्बा मोंठ में करीब एक दर्जन मकान गिर जाने की खबर मिली।

गुरसरांय के मातवाना मोहल्ले की गलियों में नदी जैसा मंजर दिखा। एक गली में पंडाल के अंदर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा रखी थी। उस पंडाल में भी पानी भर गया। नदी जैसी लहरों के बीच युवाओं की टोली पंडाल को बहने से बचाने में जुटी रही। तो वहीं छाता लगाकर स्कूल पहुंचे शिक्षक भी स्कूल में कमर तक पानी भरा देख आश्चर्य में पड़ गए।

रिकार्ड 100 मिमी. बारिश हुई

इस बार झांसी में मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक कम बारिश हुई। जून, जुलाई और अगस्त में औसतन से भी कम बारिश रिकॉर्ड की गई। कम बारिश की वजह से उमस भरी गर्मी ने परेशान किया। लेकिन पिछले दो दिनों से पश्चिमी विझोभ और निम्न दाब का क्षेत्र की वजह से अच्छी बारिश हो रही है। कृषि विज्ञान केंद्र भरारी के मुताबिक मंगलवार शाम से आज सुबह 8:30 बजे तक 72.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इसके बाद 12 बजे तक लगभग 25 मिमी. बारिश हुई है। आगे दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। दो दिन तक अतिवृष्टि होने की संभावना भी जताई गई है।

कृषि विज्ञान केंद्र भरारी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आदित्य कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विझोब और निम्न दाब का क्षेत्र बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली को कवर किए हैं। इसी वजह से झांसी में भीषण बारिश हो रही है। आज सुबह 8:30 बजे तक 72.4 मिलीमीटर हो चुकी है। आज और कल अतिवृष्टि कर चलते करीब 150 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। अतिवृष्टि से फसलों को बहुत नुकसान पहुंच सकता है।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top