— बसपा सुप्रीमो पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा प्रवक्ता पर सपा नेता ने साधा निशाना
वाराणसी,24 अगस्त (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के महासचिव रामअचल राजभर ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले भाजपा प्रवक्ता राजेश चौधरी पर शनिवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अपने लाभ के लिए राजेश चौधरी ने यह बयान दिया है। भाजपा सरकार और उसके लोग किसी भी राष्ट्रीय नेता पर कौन सा आरोप मढ़ दें, कहा नहीं जा सकता है। ऐसे अमर्यादित बयान पर भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
राजभर यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। राम अचल राजभर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उदाहरण देकर कहा कि बिना साक्ष्य के उन्हें जेल में रखा। उनके पार्टी आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया। यहां तक हेमंत सोरेन को भी जेल भेज दिया। भाजपा प्रवक्ता राजेश चौधरी के बयान पर पूर्वांह में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए निशाना साधा था।
अखिलेश यादव ने लिखा कि उत्तर प्रदेश के एक भाजपा विधायक के उप्र की एक भूतपूर्व महिला मुख्यमंत्री के प्रति कहे गये अभद्र शब्द दर्शाते हैं कि भाजपाइयों के मन में महिलाओं और खासतौर से वंचित-शोषित समाज से आनेवालों के प्रति कितनी कटुता भरी है। राजनीति मतभेद अपनी जगह होते हैं लेकिन एक महिला के रूप में उनका मान-सम्मान खंडित करने का किसी को भी अधिकार नहीं है। भाजपाई कह रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी, ये भी लोकतांत्रिक देश में जनमत का अपमान है और बिना किसी आधार के ये आरोप लगाना कि वो सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री थीं, बेहद आपत्तिजनक है। भाजपा के विधायक के ऊपर, सार्वजनिक रुप से दिये गये इस वक्तव्य के लिए मानहानि का मुक़दमा होना चाहिए। भाजपा ऐसे विधायकों को प्रश्रय देकर महिलाओं के मान-सम्मान को गहरी ठेस पहुँचा रही है। अगर ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ भाजपा तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो मान लेना चाहिए, ये किसी एक विधायक का व्यक्तिगत विचार नहीं है बल्कि पूरी भाजपा का है।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा