Uttar Pradesh

मुद्दाविहीन विपक्ष के पास केवल जातीयता का जहर घोलने का काम : डॉ. दिनेश शर्मा

फाईल फोटो—डॉ.दिनेश शर्मा

उन्नाव, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिकंदरपुर कर्ण क्षेत्र के गांव रैथाना में आयोजित सदस्यता अभियान में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि मोदी-योगी के नेतृत्व में शौचालय, सिलेंडर, किसान सम्मान जैसी योजनाएं हर घर पहुंची हैं। मुद्दाविहीन विपक्ष के पास केवल जातीयता का जहर घोलने का काम बचा है।

रैथाना में भाजपा नेता पंकज अवस्थी के नेतृत्व में आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के जीवनशैली में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है, पहले महिलाएं लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाकर धुएं से बीमारी को आमंत्रण देती थी। उज्जवला योजना से महिलाओं को धुएं से निजात मिली है, वहीं किसानों को उनकी सम्मान निधि उनके खाते में पहुंच रही है, विपक्ष बौखलाया हुआ है।

उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए स्पेशल ठाकुर फोर्स पर कहा कि ठाकुर लोग देश को समर्पण करने वाले लोग हैं, विपक्ष केवल अपराधियों का पक्ष लेने में लगा है। भाजपा में प्रदेश को कम समर्थन मिलने पर कहा कि हमारा वोट प्रतिशत 41 व सपा का 33 प्रतिशत है, वह हम से पीछे है। ऐसे लोग समाज में समाज में जातीयता का जहर घोलकर लोकतांत्रिक परंपराओं की जड़ों को खोखला करने का काम कर रहे हैं।

कार्यक्रम आयोजक पंकज अवस्थी ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सदस्यता अभियान में प्रमुख रूप से मोहन विधायक बृजेश रावत, विमल द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष अजय बाजपेई,विहिप नेता रविशंकर शुक्ल पांडेय,दिलीप बाजपेई, गोविंद नारायण शुक्ला आदि रहे संचालन शत्रुघ्न सिंह ने किया।

(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित

Most Popular

To Top