HimachalPradesh

हरियाणा विधानसभा में गूंजेगा डीएपी खाद की कमी का मुद्दा

कांग्रेस व इनेलो ने दिया ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

सरकार सदन में कराएगी चर्चा

चंडीगढ़, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन यानी सोमवार को सदन में डीएपी खाद की कमी के मुद्दे पर हंगामा होने के आसार हैं। कांग्रेस और इनेलो विधायकों ने ध्यानाकर्षण प्रस्तावों के माध्यम से प्रदेश सरकार से राज्य में डीएपी खाद की कमी पर जवाब मांगा है।

प्रदेश सरकार शुक्रवार को ही राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब के दौरान दावा कर चुकी है कि राज्य में खाद खासकर डीएपी की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में राज्य में खाद की उपलब्धता के आंकड़े रखे, लेकिन विपक्ष इन आंकड़ों से संतुष्ट नहीं है। विपक्षी विधायकों का कहना है कि जब राज्य में खाद की कमी नहीं है तो खरीद केंद्रों पर किसानों की लंबी-लंबी लाइनें क्यों लगी हैं। सदन में कांग्रेस व इनेलो विधायकों के पेश किए गए ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने राज्य में डीएपी खाद की कमी के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दे रखा है। कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, जस्सी पेटवाड़ और शीशपाल कैहरवाला ने खाद की कमी के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए थे, जिन्हें विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने एक प्रस्ताव में जोड़ दिया है। इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने राज्य में डेंगू के बढ़ रहे मरीजों व सरकार की ओर से बचाव के बंदोस्तों की कमी पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया गया है। इन दोनों प्रस्ताव पर विधानसभा में चर्चा के दौरान हंगामा होने के पूरे आसार हैं।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि प्रदेश में खाद की व्यापक कमी बनी हुई है। डीएपी के बाद अगले कुछ दिन में अब यूरिया खाद की कमी होने वाली है। प्रदेश सरकार ने समय से खाद का इंतजाम नहीं किया। हरियाणा में डीएपी के मुद्दे पर सरकार की ओर से सदन में विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाएगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने विधानसभा में जो आंकड़े पेश किए, उनके मुताबिक पिछले वर्ष 13 नवंबर तक प्रदेश में 1 लाख 62 हजार टन डीएपी की खपत हुई थी। इस वर्ष 13 नवंबर तक 1 लाख 77 हजार टन की खपत हो चुकी है। 15 हजार टन ज्यादा डीएपी सरकार ने किसानों को दी है। 15 नवंबर तक जिलों में 14 हजार 750 टन डीएपी और पहुंचाई जा चुकी थी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top