चित्तौड़गढ़, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ की साधारण सभा की बैठक सोमवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई। इसमें चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के कई जनप्रतिनिध एवं अधिकारी मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में व्याप्त बिजली, पानी एवं अतिक्रमण की समस्याओं को रखा। चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की बैठक में आए सांसद सीपी जोशी ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की बैठक प्रधान देवेंद्र कंवर की अध्यक्षता में शुरू हुई। इसमें कई सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य पहुंचे।
बैठक में सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभानसिंह, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी बीनू देवल सहित सभी प्रशानिक विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। पंचायत राज के जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के विषय रखे। ग्राम पंचायतों में मुख्य मार्गों पर बढ़ रहे अतिक्रमण की शिकायत की। साथ ही गर्मी के मौसम में हुवे पेयजल आपूर्ति का भुगतान करवाने की मांग की। बैठक को लेकर सांसद सीपी जोशी ने बताया कि कई विषयों पर चर्चा की गई है। जल ही जीवन मिशन में कुछ गांव जुड़े हैं। आगामी दिनों में चम्बल प्रोजेक्ट के तहत गांव-गांव पेयजल की आपूर्ति कारवाई जाएगी। वहीं विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र में कोई बड़ी समस्याएं सामने नहीं आई है। मुख्य रूप से बैठक में अतिक्रमण की समस्याएं सामने आई है। इन विषयों पर समाधान करवाया जाएगा। विधायक आक्या ने कहा कि प्रदेश के सीएम भजन लाल मजबूत सीएम है। उनके नेतृत्व में विकास के कई कार्य हो रहे हैं। बैठक में सरपंच धनेत रणजीत सिंह, बस्सी जनकसिंह, विजयपुर श्यामलाल शर्मा, एराल रविराज सिंह जाड़ावत, अजय चौधरी, सेमलिया किशन शर्मा सहित अन्य पंचायत राज के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल