तेल अवीव, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । कतर, मिस्र और अमेरिका के दबाव में इजराइल ने संघर्ष विराम के प्रस्ताव पर आज नरम रुख अपनाया। इस समय इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट की बैठक में संघर्ष विराम के सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श हो रहा है। बैठक के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने मीडिया से कहा कि अगर हमास रविवार को तीन महिलाओं को मुक्त कर देता है तो युद्ध थम जाएगा।
द टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यह सब हमास के रुख पर निर्भर करेगा। अगर हमास रविवार शाम चार बजे दो साल पहले सात अक्टूबर, 2023 को अपहृत की गईं तीन महिलाओं को कैद से रिहा करता है तो संघर्ष विराम प्रभावी हो जाएगा। इजराइल ने साफ किया है कि वह फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई से पहले प्रशासनिक हिरासत में रखे गए निवासियों को मुक्त करेगा।
हिब्रू मीडिया की खबर के अनुसार, दोहा में हस्ताक्षरित बंधक-संघर्ष विराम समझौते का कार्यान्वयन रविवार को योजना के अनुसार शुरू होगा। इजराइल की सरकार की बैठकों के के कारण इसमें देरी नहीं होगी। चैनल- 12 की खबर के अनुसार, पहली बंधक रिहाई रविवार शाम चार बजे होगी। हमास सात अक्टूबर, 2023 को अपहृत तीन महिलाओं को आजाद करेगा।
इस समझौते के रविवार दोपहर 12:15 बजे प्रभावी होने का दावा किया गया है। वाईनेट समाचार वेबसाइट के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय ने गाजा में बंधकों के रिश्तेदारों को सूचित किया है कि समझौते में रिहाई के लिए निर्धारित फिलिस्तीनी सुरक्षा कैदियों की सूची कैबिनेट बैठक के बाद जारी की जाएगी।
————-
(Udaipur Kiran) / मुकुंद