WORLD

इजराइल के हवाई हमलों से यमन का सना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पूरी तरह निष्क्रिय, तीन की मौत, 38 घायल

इजराइल के हवाई हमलों

जेरूसलम, 06 मई (Udaipur Kiran) । इजराइल की सेना ने मंगलवार को यमन की राजधानी सना में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, जिनमें देश का मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पूरी तरह से निष्क्रिय हो गया। यह कार्रवाई हूती विद्रोहियों द्वारा इजराइल के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मिसाइल हमला करने के एक दिन बाद की गई है।

इजराइली सेना ने बताया कि सना के हवाईअड्डे के साथ-साथ कई बिजली संयंत्रों को भी निशाना बनाया गया। इजराइल की टीवी चैनलों पर प्रसारित फुटेज में सना शहर के ऊपर घना काला धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कई धमाकों के साथ काले धुएं के गुबार को पहाड़ियों के बीच उठते देखा गया।

हूती समर्थित समाचार एजेंसी सबा ने स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से बताया कि इन हमलों में तीन लोगों की मौत हुई है और 38 अन्य घायल हुए हैं।

हमलों से पहले इजराइली सैन्य प्रवक्ता अविचाय अडरी ने सोशल मीडिया पर एक चेतावनी जारी करते हुए कहा था, हम आपसे अपील करते हैं कि सना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के क्षेत्र को तुरंत खाली करें और वहां मौजूद लोगों को भी सतर्क करें। इस क्षेत्र में बने रहना आपके जीवन के लिए खतरा बन सकता है।

इजराइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने हमलों को ईरानी ऑक्टोपस के प्रमुख को चेतावनी बताते हुए कहा कि ईरान को हूती विद्रोहियों के जरिए इजराइल पर हो रहे हमलों की सीधी जिम्मेदारी लेनी होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top