WORLD

मध्य गाजा पट्टी में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर इजराइली हमला, कम से कम पांच घायल

कायरो, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच बुधवार को मध्य गाजा पट्टी में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर हुए इजराइली हवाई हमले में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

चिकित्सकों और स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह हमला गाजा के नुसैरत शरणार्थी शिविर के पास स्थित संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के मुख्यालय पर हुआ। हमले के वक्त मुख्यालय में कई कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

एक चश्मदीद ने बताया, हम अंदर काम कर रहे थे, अचानक एक जबरदस्त धमाका हुआ, जिससे इमारत के शीशे टूट गए और चारों ओर धुआं फैल गया। लोग इधर-उधर भागने लगे।

इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने इस हमले पर बयान जारी करते हुए कहा कि यह हमला हमास के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए किया गया था। आईडीएफ के प्रवक्ता के अनुसार, हमारे खुफिया सूत्रों ने जानकारी दी थी कि इस क्षेत्र में हमास के लड़ाके सक्रिय हैं और उन्होंने नागरिक बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल कर रखा है। हम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते, लेकिन हमास की गतिविधियों को रोकना हमारी प्राथमिकता है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है। गुटेरेस ने कहा, संयुक्त राष्ट्र कार्यालयों और मानवीय सहायता संगठनों को युद्ध क्षेत्र से बाहर रखा जाना चाहिए। यह हमला निंदनीय है और इसकी गहन जांच होनी चाहिए।

दूसरी ओर, हमास ने इस हमले को खुली आक्रामकता करार दिया और कहा कि इजराइल लगातार निर्दोष नागरिकों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को निशाना बना रहा है। हमास प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा, संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय पर हमला करके इजरायल ने युद्ध अपराध किया है। हम इसका करारा जवाब देंगे।

उल्लेखनीय है कि गाजा में जारी युद्ध में अब तक 30,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। इस हमले के बाद स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय लगातार संघर्ष विराम की अपील कर रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है। संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इस हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच कराने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top