WORLD

इजराइली सेना ने अपने एक और बंधक को छुड़ाया

क्वैद फरहान अलकादी का फाइल फोटो

नई दिल्ली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । इजराइली सेना ने गाजा इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाकर एक और बंधक को मुक्त करा लिया है। 52 वर्षीय क्वैद फरहान अलकादी को पिछले 10 महीने से हमास ने बंधक बना रखा था।

मंगलवार को इजराइली सेना के हवाले से बताया गया कि उसके सैनिकों ने दक्षिण गाजा इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान उसने अपने एक नागरिक क्वैद फरहान अलकादी की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की। अलकादी की शारिरिक और मानसिक स्थिति स्थिर बताई गई है। उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सेना के कैम्प में भेज दिया गया है। अलकादी के परिजनों को भी उसके सुरक्षित होने की सूचना दे दी गई है। इजराइली सेना के अनुसार इससे अधिक जानकारी साझा करना अन्य बंधकों, सैनिकों और सैन्य अभियान के लिए खतरनाक हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के घात लगाकर किए गए अचानक हमले में 1200 से ज्यादा इजराइली नागरिक मारे गए थे जबकि 250 से ज्यादा को हमास के आतंकी बंधक बनाकर गाजा ले गए थे। तभी से इजराइल गाजा पर लगातार हमलावर है और पूरे गाजा को बर्बाद कर चुका है। इस बीच कुछ बंधकों की एक समझौते के तहत रिहाई हुई तो कुछ को इजराइली सैनिकों ने छुड़ा लिया है। इसके बावजूद यह माना जा रहा रहा है कि 100 से अधिक बंधक आज भी गाजा के किसी न किसी ठिकाने पर रखे गए हैं, जिन्हें सैन्य अभियानों के दौरान ढाल बनाकर प्रयोग किया जा सकता है।

ऐसे ही एक सैन्य अभियान में इजराइली सैनिकों ने अपने ही तीन बंधकों को गलतफहमी के चलते मार दिया था, जिसकी काफी आलोचना भी हुई थी और सवाल भी खड़े किए गए थे। तब से गाजा में हमास के खिलाफ अभियान चला रहे इजराइली सैनिक बहुत सतर्क होकर कार्रवाई कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेन्द्र तिवारी / दधिबल यादव

Most Popular

To Top