
गाजा पट्टी, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । इजराइल के सुरक्षा बलों ने गाजा के नासिर अस्पताल परिसर में हमला कर वहां मौजूद आतंकी समूह हमास के प्रभावशाली दो कमांडरों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने पुख्ता जानकारी जुटाने के बाद हमास आतंकवादियों को निशाना बनाया। इनमें से एक हमास के गाजा ब्रिगेड का डिप्टी कमांडर अहमद सलमान अवज शिमाली और दूसरा शेजैया बटालियन का कमांडर जमील उमर उर्फ जमील वाडिया शामिल है।
इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने एक्स पर यह सूचना साझा की है। आईडीएफ ने दावा किया है कि अहमद सलमान 7 अक्टूबर के नरसंहार की योजना तैयार करने में शामिल था। कमांडर जमील उमर ने 16 वर्षीय डैनियल विफ्लिक की हत्या की थी। इसके अलावा दक्षिणी गाजा में हमास के प्रमुख रणनीतिकार सलाह अल-बरदाविल को मार गिराया गया।
इस बीच गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक गाजा में 50,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। मंत्रालय ने पिछले 24 घंटों में 41 और मौतों की सूचना दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
