Sports

आइलैंडर्स ने कोलकाता में सातवीं जीत से ‘सिटी ऑफ जॉय’ में किया एंजॉय, मोहम्मडन को हराया

जयपुर पिंक पैंथर्स ने तमिल थलाइवाज को हराया

कोलकाता, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मोहम्मडन एससी और मुम्बई सिटी एफसी रविवार को पहली बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में भिड़े और आइलैंडर्स ने दस खिलाड़ियों से खेल रही मेजबान टीम को उसके घरेलू मैदान किशोर भारती क्रीड़ांगन में जीत से वंचित किया। मुम्बई सिटी ने आईएसएल 2024-25 मुकाबला 1-0 से जीता। मुम्बई सिटी की जीत में लेफ्ट-विंगर विक्रम प्रताप सिंह ने 49वें मिनट में एकमात्र गोल किया। विक्रम को गोल करने और बाएं छोर पर दमदार खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज आइलैंडर्स की नजदीकी व उबाऊ जीत से चेक हेड कोच पीटर क्रेटकी निश्चित रूप से प्रसन्न नहीं होंगे। हालांकि मुम्बई सिटी एफसी 11 मैचों में चार जीत, पांच ड्रा और दो हार से 17 अंक लेकर तालिका में नौवें से सातवें स्थान पर आ गई है। वहीं, दस खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए ब्लैक पैंथर्स की नजदीकी हार से रूसी हेड कोच आंद्रेई चेर्निशोव जरूर राहत महसूस कर रहे होंगे। मोहम्मडन स्पोर्टिंग 11 मैचों में एक जीत, दो ड्रा और आठ हार से पांच अंक लेकर 13 टीमों तालिका में सबसे निचले स्थान पर बनी ही है।

मैच का एकमात्र गोल 49वें मिनट में आया, जब लेफ्ट-विंगर विक्रम प्रताप सिंह ने मुम्बई सिटी एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। एक शॉट को ब्लॉक करने के दौरान मोहम्मडन स्पोर्टिंग के डिफेंडर के पैर से लगने के बाद हवा में उछली गेंद को गोलकीपर भास्कर रॉय पंच करके सही ढंग से क्लीयर नहीं कर पाए और गेंद बॉक्स के अंदर मौजूद विक्रम के सामने गिरी, जिन्होंने दूसरे टच पर करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को लेफ्ट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलची भास्कर को हिलने तक का मौका नहीं मिला।

मोहम्मडन स्पोर्टिंग को करारा झटका उस समय लगा, जब 35वें मिनट में मिडफील्डर मोहम्मद इरशाद को तीन मिनट में दो येलो कार्ड यानी रेड कार्ड दिखाकर रैफरी रामदासन ने मैदान से बाहर कर दिया। लिहाजा, ब्लैक पैंथर्स को लगभग 55 मिनट तक दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। इरशाद को पहला येलो कार्ड 32वें मिनट में दिखाया गया।

पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़कर बढ़त बनाने में विफल रहीं। लिहाजा, हाफ टाइम ब्रेक पर स्कोर 0-0 था। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण मुम्बई सिटी एफसी का 66 फीसदी रहा। आइलैंडर्स ने पांच प्रयास किए, लेकिन पांचों ही शॉट टारगेट से भटके हुए थे। लिहाजा, गोल नहीं आया। वहीं, गेंद पर 34 फीसदी कब्जा रखने वाली मोहम्मडन स्पोर्टिंग की तरफ से तीन प्रयास किए गए, जिनमें से सभी शॉट दिशाहीन थे और गोल नहीं आया। दोनों टीमों के टारगेट से भटकने के कारण दोनों गोलकीपरों भास्कर रॉय (मोहम्मडन स्पोर्टिंग) और टीपी रेहेनेश (मुम्बई सिटी एफसी) को टेस्ट नहीं किया जा सका।

यह आईएसएल में दोनों टीमें के बीच पहला मुकाबला था और आज मुम्बई सिटी एफसी ने बाजी मारी जबकि मोहम्मडन स्पोर्टिंग को इंतजार करना पड़ेगा। इस परिणाम के साथ ही कोलकाता में खेले अपने 10 मैचों में आइलैंडर्स (दो ड्रा और एक हार) सातवीं जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं। वहीं, ब्लैक पैंथर्स आज भी घरेलू मैदान पर जीत से वंचित रहे, उन्हें अपने छठे घरेलू मुकाबले में पांचवीं हार मिली है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top