Uttar Pradesh

भारत में अंतिम सांस गिन रहा इस्लामिक आतंकवाद: केशव प्रसाद मौर्य

सभा को सम्बोधित करते केशव प्रसद मौर्य

सपा का पीडीए परिवारवाद गुंडों और माफियाओं को संरक्षण देने वाला

6888.24 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

भदोही, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भदोही में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू पारस नाथ मौर्य की जन्म शताब्दी वर्ष पर जहाँ उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। वहीं दूसरी तरफ 6888.24 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया और समाजवादी पार्टी पर उन्होंने जमकर हमला किया।

उपमुख्यमंत्री ने प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जंगीगंज के किशुनदेवपुर में रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का पीडीए फर्जी है। यह परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला और गुंडे व भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाला गठबंधन है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि जब तक पहलगाम के आतंकियों को उनके अंजाम तक नहीं पहुंचा दिया जाता, तब तक स्वागत और सत्कार अच्छा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रही है। नक्सलवाद लगभग समाप्ति की ओर है और इस्लामिक आतंकवाद भी अब अंतिम सांसें गिन रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या का बदला उसी प्रकार लिया जाएगा, जैसे पहले एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये लिया गया था।

उपमुख्यमंत्री मौर्य सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, किसानों और नौजवानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित कई योजनाओं की सफलता का बखान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। जनसभा के दौरान स्थानीय नेताओं द्वारा डीघ विकास खण्ड का नाम सीतामढ़ी किये जाने की माँग की गई जिस पर उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी भदोही को प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया।

(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल

Most Popular

To Top