मथुरा, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran) । दो दिवसीय नेशनल कॉन्फेडरेशन का आयोजन रविवार को वृंदा आनंदम रिसोर्ट में हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उपस्थित रहेे। राज्यपाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस्लाम कभी भी जिहाद करने को नहीं कहता। वहीं कुरआन या इस्लाम में ये कहा है कि जब तक आपके ऊपर कोई अत्याचार या आपके ऊपर हमला नहीं हाेे, आपकाे घर से बाहर कर दे, तब जाकर आप किसी पर हमला जिहाद कर सकते हैं। कुछ लोग इसे सिर्फ अपने स्वार्थ के अनुसार इस्तेमाल करते हैं।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि प्राचीन हिदाया किताब में जिस तरह से इस्लाम को पढ़ाया या बताया गया है, वो सिर्फ हमारे हिंदुस्तान ओर पाकिस्तान में ही पढ़ाई जा रही है। इस किताब में जो लिखा है, उसका मैं चालीस साल से विरोध कर रहा हूं। एक देश एक चुनाव को लेकर राज्यपाल ने कहा कि इसमें कुछ लोग विरोध भी कर रहे हैं, मगर उनके उस पक्ष को लेकर भी सोचना चाहिए कि आखिर क्यों कह रहे है। जिस तरह से कहा जा रहा है कि इसमें बार-बार चुनाव में कर्मचारी हमेशा लगे रहते हैं तो इस पर भी विचार करना चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि यूपी में दुकानदारों के नाम लिखने के सवाल पर मेरा यही कहना है कि राजनीतिक विवाद के सवाल पर मुझे बोलना उचित नहीं। वहीं कलकत्ता में राज्यपाल को लेकर दिए जा रहे बयान को लेकर बोले भैया बोलने वाले तो भगवान को नहीं छोड़ते, इसमें गवर्नर क्या हैं।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार