Sports

आईएसएल : ईस्ट बंगाल एफसी का शुक्रवार को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से मुकाबला

पंचांग

कोलकाता, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 सीजन में अपनी पहली जीत ढूंढ रही ईस्ट बंगाल एफसी का शुक्रवार को फॉर्म में चल रही नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से मुकाबला है। यह मैच कोलकाता के युवा भारती क्रीड़ांगन में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। चार जीत और तीन ड्रॉ की बदौलत नौ मैचों में 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। टीम शीर्ष पर मौजूद बेंगलुरु एफसी (20) से पांच अंक पीछे हैं। ईस्ट बंगाल एफसी के सात मैचों में छह हार और एक ड्रा के साथ एक अंक है और अंक तालिका में सबसे नीचे है। टीम सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश में है।

मैच से पहले ईस्ट बंगाल एफसी के मुख्य कोच ऑस्कर ब्रुजोन ने आईएसएल की ओर से जारी बयान में कहा कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलने की कोशिश करेंगे और मैच जीतेंगे।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के मुख्य कोच जुआन पेड्रो बेनाली ने कहा कि हर खेल एक अलग कहानी है। हमें स्कोर करने के लिए बड़े मौके बनाने होंगे और साथ ही उनके लिए ऐसा करना उतना ही मुश्किल बनाना होगा। यही हमारा उद्देश्य है, क्योंकि हम जानते हैं कि हम स्कोर कर सकते हैं और यह (हमारे गेमप्ले का) एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top