HEADLINES

इस्कॉन ने बांग्लादेशी वकील के संघर्ष को सराहा, रवींद्र घोष से मिले राधारमण

इस्कॉन ने बांग्लादेशी वकील के संघर्ष को सराहा

कोलकाता, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश की जेल में बंद इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय प्रभु के वकील रवींद्र घोष को कोलकाता इस्कॉन ने अपना समर्थन दिया है। कोलकाता इस्कॉन के वाइस प्रेसिडेंट राधारमण दास ने गुरुवार को रवींद्र घोष से उनके घर पर मुलाकात की और उनके संघर्ष की सराहना की।

इस दौरान रवींद्र घोष ने बताया कि वह स्वस्थ रहे तो 2 जनवरी को बांग्लादेश की अदालत में उपस्थित रहेंगे, जहां चिन्मय प्रभु का मामला चल रहा है।

रवींद्र घोष, जो इन दिनों इलाज के लिए पश्चिम बंगाल में हैं, चिन्मय प्रभु के लिए अदालत में लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें कई देशों से समर्थन संदेश मिला है। एक मानवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में उनकी लड़ाई जारी रहेगी। अगर वे स्वस्थ नहीं रहे किसी अन्य वकील को अदालत में भेजेंगे लेकिन इस संघर्ष को रुकने नहीं देंगे।

राधारमण दास ने घोष को बहादुर व्यक्ति बताते हुए कहा कि उनका संघर्ष सराहनीय है और जरूरत पड़ी तो इस्कॉन हरसंभव मदद करेगा। मुलाकात के बाद राधारमण दास उन्हें इस्कॉन मंदिर ले गए, जहां उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद दोनों उच्च न्यायालय गए, जहां रवींद्र घोष को सम्मानित किया गया।

यह मुलाकात इस बात का प्रतीक है कि धार्मिक और मानवाधिकार के मुद्दों पर इस्कॉन अपने अनुयायियों के साथ खड़ा है। बांग्लादेशी कोर्ट में 2 जनवरी को होने वाली सुनवाई से पहले घोष का यह संघर्ष न केवल कानून बल्कि मानवता के पक्ष में बड़ा कदम माना जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top