Uttar Pradesh

मीडिया क्रिकेट में ईश्वर देव मिश्र एकादश पहुंचा फाइनल में,खिताबी मुकाबला विद्या भास्कर से

मीडिया क्रिकेट : फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । ईश्वर देव मिश्र एकादश ने गुरूवार को आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में गर्दे एकादश को 5 विकेट से हरा दिया। जीत के साथ टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया।

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत यह सेमीफाइनल मैच डाक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेली गई। प्रतियोगिता में पहले खेलते हुए गर्दे एकादश की टीम 19 ओवर में 87 रन पर आल आउट हो गयी। पवन चक्रवाल ने 30 व दीपक राय ने 11 रन बनाए। शेष बल्लेबाज दहाई की संख्या नहीं छू पाए। अतिरिक्त रनों का योगदान 19 रनों का रहा।

ईश्वर देव मिश्र एकादश की तरफ से रवि सिंह, अमित मिश्र ने दो-दो व इरफान व कप्तान पुरूषोत्तम चतुर्वेदी ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी ईश्वरदेव मिश्र एकादश की टीम ने 10.5 ओवर में 5 विकेट खोकर विजय लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैन आफ द मैच इरफान ने नाबाद 34, जमील अहमद ने नाबाद 19 रन बनाए। पहले ही ओवर में गर्दे एकादश के संतोष सिंह ने दो विकेट लेकर सनसनी फैला दी। अतिरिक्त रनों का योगदान 29 रनों का रहा। गर्दे एकादश की तरफ से संतोष सिंह ने दो व आशीष, अभिषेक और रबीश ने एक-एक विकेट लिया। हेमंत राय व धौनी सैनी अम्पायर तथा विपिन सर्राफ स्कोरर थे।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार सुबह 10 बजे से विद्या भास्कर एकादश और ईश्वरदेव मिश्र एकादश के बीच खेला जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top