ईशा कोप्पिकर ने पिछले साल अपने पति टिम्मी नारंग को तलाक दे दिया था। उन्होंने अपनी 13 साल की शादीशुदा जिंदगी तोड़ दी। ईशा की 7 साल की बेटी रिआना भी है। तलाक के लिए अर्जी देने से पहले ईशा ने बेटी के साथ टिम्मी नारंग का घर छोड़ दिया। तलाक के गम को पचा पाना ईशा के लिए बहुत मुश्किल था। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
इंटरव्यू में तलाक के बारे में बात करते हुए ईशा की आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने भावुक होकर कहा, हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं थी लेकिन हम जानते थे कि हम धीरे-धीरे अलग हो रहे हैं। हमारी बेटी रियाना को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। फिर एक दिन हमारे तलाक की खबर आई। मैं और मेरी बेटी दुबई में थे। हम फ्लाइट में थे। मैंने और टिम्मी ने पहले ही तय कर लिया था कि हम रियाना के सह-अभिभावक बनेंगे।
उन्होंने आगे कहा, टिम्मी घर आते हैं। हम अभी भी छुट्टियों पर जाते हैं। पार्टियों में जाते हैं। हम रिहाना के लिए यह सब करते हैं लेकिन अब हमारे पास कुछ नहीं है। मेरे माता-पिता ने हमें साथ रहने, चीजों को सुलझाने की कोशिश करने के लिए कहा था लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। ऐसी कई चीजें होती हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। किसी रिश्ते में सबसे ज्यादा दुख तब होता है जब कोई भी व्यक्ति साथ नहीं रहना चाहता हो, यह स्वीकार करने में काफी समय लगता है। मैं भी उसके साथ नहीं रहना चाहती थी।
ईशा के एक्स पति टिम्मी बिजनेसमैन हैं। ईशा का अपना रेस्टोरेंट भी है। फिलहाल ईशा की बेटी उनके साथ रहती हैं। ईशा ने ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘एक विवाह ऐसा भी’ जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है।
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे