Sports

ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड के शीर्ष 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल

न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी

डुनेडिन, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । न्यूजीलैंड ने मंगलवार को डुनेडिन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की शृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। इस जीत के साथ ही कीवी लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह न्यूजीलैंड के लिए सभी प्रारूपों में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं।

सोढ़ी ने इस मैच में दो विकेट चटकाए, जिससे उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल विकेटों की संख्या 264 हो गई। इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज इवान जॉन चैटफील्ड (263 विकेट) को पीछे छोड़ दिया। सोढ़ी अब न्यूजीलैंड के दसवें सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।

12 साल के करियर में शानदार प्रदर्शन

12 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में सोढ़ी ने अब तक 196 मैच खेले हैं और 264 विकेट चटकाए हैं। उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/39 है, और उन्होंने अब तक दो बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। उनका गेंदबाजी औसत 30.71 और इकॉनमी रेट 5.37 है।

भारतीय मूल के ईश सोढ़ी अपने माता-पिता के साथ ऑकलैंड चले गए थे। उन्होंने 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। हालांकि, वह न्यूजीलैंड की टीम में लगातार बने नहीं रह पाए, लेकिन टी20 टीम में वह सबसे अहम गेंदबाज रहे हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं। इस प्रारूप में उन्होंने अब तक 142 विकेट लिए हैं, उनका औसत 22.94 और इकॉनमी 7.97 है।

पाकिस्तान का कमजोर प्रदर्शन, न्यूजीलैंड की आसान जीत

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी फिर से नाकाम रही और केवल सलमान अली आगा (46 रन) ने संघर्ष किया।

नीचे के क्रम में शादाब खान (14 गेंदों में 26 रन, दो चौके और दो छक्के) और शाहीन अफरीदी (14 गेंदों में नाबाद 22 रन, दो चौके और एक छक्का) ने कुछ उपयोगी रन जोड़े और पाकिस्तान ने 15 ओवर में 135/9 का स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड के लिए बेन सियर्स सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके।

136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। फिन एलन ने मोहम्मद अली के दूसरे ओवर में तीन छक्के जड़े, जबकि टिम सीफर्ट ने शाहीन शाह अफरीदी के अगले ओवर में चार छक्के लगाकर पाकिस्तान के गेंदबाजों को दबाव में डाल दिया। हालांकि, इसके बाद न्यूजीलैंड ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए, लेकिन मिचेल हेनरी ने 21 रनों की अहम पारी खेली और टीम को 11 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ (3/20) सबसे सफल गेंदबाज रहे। टिम सीफर्ट को उनकी शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

———–

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top