कोलकाता, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । नौसाद सिद्दीकी के नेतृत्व वाली इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) ने शुक्रवार को कोलकाता स्थित बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिशन के बाहर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध में किया गया।
आईएसएफ नेताओं ने बांग्लादेश डिप्टी हाई कमिशन को इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। एक आईएसएफ कार्यकर्ता ने कहा कि हम मीडिया के माध्यम से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार देख रहे हैं। हम चाहते हैं कि वहां की अंतरिम सरकार तुरंत कार्रवाई करे। हमने इस बारे में ज्ञापन सौंपा है।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आईएसएफ कार्यकर्ताओं को हाई कमिशन के गेट पर ही रोक दिया। बाद में, चार नेताओं को अंदर जाने और ज्ञापन सौंपने की अनुमति दी गई, जबकि अन्य कार्यकर्ता बाहर प्रदर्शन पर बैठे रहे।
उल्लेखनीय है कि नौसाद सिद्दीकी पश्चिम बंगाल विधानसभा में भांगड़ सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी पार्टी पिछले कुछ वर्षों में राज्य के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में एक प्रभावशाली शक्ति बनकर उभरी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर