Sports

अनन्या को दोहरी सफलता, वॉलीबाल में आईएसडीसी विजेता

विजेता

-अंतर महाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता

प्रयागराज, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज की अनन्या मिश्रा ने 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद में प्रथम रहकर ईश्वर शरण पीजी कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में दोहरी सफलता अर्जित की। वॉलीबाल में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज विजेता बना।

शुक्रवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. मान सिंह ने किया। इसमें विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 250 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सम्पन्न मुकाबलों में बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में अनन्या मिश्रा (एसएसकेडीसी), 200 मीटर में नीतू शर्मा (एसएसकेडीसी), 400 मीटर में श्रेया यादव (सीएमपी) और 800 मीटर में अदिति शुक्ला (सीएमपी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में अनन्या मिश्रा (एसएसकेडीसी) ने बाजी मारी। शॉटपुट में द्वीप केशरवानी (एसएसकेडीसी) प्रथम रही।

लड़कों की 100 मीटर दौड़ में रजनीश शुक्ला (आईएसडीसी), 200 मीटर में विश्वेन्द्र प्रताप सिंह (एसपीएम), 400 मीटर में सत्येंद्र कुमार (सीएमपी), और 800 मीटर में अजय कुमार (आईएसडीसी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में शुभम पाण्डेय (सीएमपी), शॉट पुट में यदुजीत (आईएसडीसी), वॉलीबाल में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज ने सीएमपी को 2-0 से हराया।

पुरस्कार वितरण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर ने किया। प्रतियोतगिता में महाविद्यालय के प्राध्यापक, डॉ. वेद प्रकाश मिश्र, डॉ. महेश प्रसाद राय, डॉ. विवेक कुमार राय, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. उदय प्रताप सिंह, डॉ. शैलेश कुमार यादव, डॉ. विवेक कुमार यादव, डॉ. हर्ष मणि सिंह, भगत नारायण महतो, डॉ. अमित सिंह, डॉ. शमेनाज़, डॉ. अंजली शिवहरे, डॉ. प्रशांत त्रिपाठी एवं महाविद्यालय के क्रिकेट कोच विवेक सिंह उपस्थित रहे। क्रीड़ाधिकारी, स्पोर्ट्स कमेटी डॉ. एकात्म देव ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top