Uttar Pradesh

सिल्ट सफाई के कार्यो को निरंतर पूर्ण करा रहा सिंचाई विभाग 

सिल्ट सफाई का कार्य पूरा

लखनऊ, 14 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के नेतृत्व में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग निरंतर सिल्ट सफाई के कार्यो को पूर्ण करा रहा है। शनिवार को जनपद गोंडा में देहरस रजवाहा की सिल्ट सफाई का कार्य भी तय समय से पहले पूर्ण हुआ।

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी में उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में सिंचाई विभाग के अभियंता और कार्यदायी संस्था ने संयुक्त प्रयास से थारी माइनर की सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण किया तो वहीं प्रतापगढ़ में जलालपुर अल्पिका, रजनपुर अल्पिका की सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण कराया गया है।

महाकुम्भ के मद्देनजर प्रयागराज में लगातार प्रवास कर रहे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने वहां के अभियंताओं को निर्देशित किया है कि प्रयागराज के आसपास सिल्ट सफाई के कार्यो को तय समय तक पूर्ण कराये। जिसमें अधिकांश कार्यो को सिंचाई विभाग ने पूर्ण भी करा लिया है।

लखनऊ से प्रयागराज जाने से पहले जलशक्ति मंत्री ने लखनऊ के शारदा नहर के अंतर्गत काजीखेड़ा माइनर पर सिल्ट सफाई के तहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया था। इसी तरह बाराबंकी में रहमतनगर माइनर सिल्ट सफाई, शाहपुर रजवाहा के डीसिल्टिंग कार्य सिल्ट सफाई, हैदरगढ़ विकास खण्ड में स्थित भिलवल अल्पिका नहर, बारा नहर की सिल्ट सफाई का निरीक्षण किया था। उसी दिन अमेठी में इन्होना रजवाहा के डीसिल्टिंग कार्य का निरीक्षण भी हुआ था।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top