कोलकाता, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना के बनगांव ब्लॉक के गोपालनगर इलाके में बंगाल आवास योजना की लाभार्थी सूची में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) ने इस मामले में दो सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि दोनों कर्मचारियों ने सर्वेक्षण के दौरान लाभार्थियों की सूची में नाम बदलकर घोटाला किया।
बीडीओ कार्यालय के अनुसार, आरोपित कर्मचारी संजय बोस और विश्वजीत मित्रा चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं और आवास योजना की सूची तैयार करने के सर्वेक्षण का कार्य देख रहे थे। आरोप है कि उन्होंने तीन वास्तविक लाभार्थियों के नाम सूची से हटाकर उनकी जगह अन्य तीन लोगों के नाम और बैंक खाता संख्या जोड़ दी। ये तीनों नए नाम बनगांव ब्लॉक के निवासी हैं लेकिन उन्होंने सरकारी योजना के तहत घर बनाने के लिए कोई आवेदन नहीं किया था।
हाल ही में, जब इन तीनों के बैंक खातों में 60-60 हजार रुपये की राशि जमा हुई, तो यह मामला बीडीओ कृष्णेंदु घोष के संज्ञान में आया। जांच के दौरान इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ। इसके बाद, बीडीओ ने गोपालनगर थाने को ईमेल के जरिए घटना की सूचना दी और दोनों कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले को लेकर विपक्ष ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। उनका आरोप है कि इस घोटाले में तृणमूल के स्थानीय नेताओं की मिलीभगत हो सकती है। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
पुलिस ने बीडीओ की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, आरोपितों संजय बोस और विश्वजीत मित्रा की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इस घटना ने एक बार फिर बंगाल में सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर