सिरसा, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को स्वतंत्र भारत को अखंड बनाने का श्रेय जाता है। उन्होंने स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री के रूप में 562 रियासतों का भारतीय संघ में विलय करवाकर आज के मजबूत भारत की नींव रखी। उनका दृढ़ नेतृत्व, राष्ट्र समर्पण व विराट योगदान भारत कभी नहीं भुला सकता।
मंत्री कृष्ण कुमार बेदी वीरवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को सरदार वल्लभभाई पटेल के दिखाए रास्ते पर चलते हुए सशक्त खुशहाल समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। सरदार पटेल ने महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित होकर स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया व कई बार जेल की यातनाएं सही।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1918 में अंग्रेजों की सरकार द्वारा किसानों पर लगाए गए लगान के विरुद्ध गुजरात के खेड़ा से आंदोलन शुरू किया। उस समय वहां पर अकाल पड़ा हुआ था। सरकार ने किसानों की लगान में छूट की मांग को स्वीकार नहीं किया था। अंत में सरकार को आंदोलन के सामने झुकना पड़ा तथा किसानों को लगान में राहत मिली।
मंत्री कृष्ण बेदी ने उपस्थितगण को सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करने की शपथ दिलवाई।
(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर