
-हमारा लक्ष्य इंदौर नगर निगम से नंबर एक का खिताब अपने नाम करना
-गुरुवार को नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ आयोजित की परिचय बैठक
गुरुग्राम, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि मानेसर निगम को देश का नंबर एक निगम बनाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए सभी पार्षदों का सहयोग जरूरी है। पार्षदों के सहयोग से ही उनके वार्ड में विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। प्राथमिकता के आधार पर कामों को पूरा किया जाएगा। मानेसर निगम क्षेत्रवासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील भी की।
यह बात मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने गुरुवार को नगर निगम के कार्यालय में आयोजित नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ परिचय बैठक में कही। मेयर ने सबसे पहले पार्षदों को शुभकामनाओं सहित बधाई प्रेषित की। टीम में महिला पार्षदों की भागीदारी को लेकर भी मेयर ने प्रशंसा की। मेयर ने कहा कि अगले पांच सालों तक हम सभी मिलकर मानेसर निगम को देश का नंबर एक निगम बनाने का प्रयास करेंगें। यह काम टीम वर्क के साथ ही संभव है। इस परिचय बैठक का उद्देश्य यही है कि हम सभी आपस में एक दूसरे के साथ जान पहचान कर सकें। सभी को मिलकर निगम क्षेत्र में हो रही समस्याओं का मिलकर समाधान निकालना होगा।
नगर निगम आयुक्त रेनू सोगन ने मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव सहित सभी नव-निर्वाचित पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि करीब पांच साल के बाद नगर निगम का परिवार पूरा हुआ है। मेयर टीम के साथ मिलकर निगम क्षेत्र की प्रत्येक समस्याओं का समाधान निकालेंगें। बैठक में वार्ड 1 से पार्षद जगमिंदर, वार्ड 2 से रीमा चौहान, वार्ड 3 रुचि कौशिक, वार्ड 4 से रिपू शर्मा, वार्ड 5 से दिनेश यादव, वार्ड 6 से बालकिशन, वार्ड 7 से कंवर पाल, वार्ड 8 से भूपेंद्र, वार्ड 9 से ज्योति वर्मा, वार्ड से 10 राम प्रकाश, वार्ड 11 से मनोज कुमार, वार्ड 12 से प्रवीन कुमार, वार्ड 13 से रविंद्र उर्फ रिबन फौजी, वार्ड 14 से संगीता यादव, वार्ड 15 से पिंकी, वार्ड 16 से दयाराम, वार्ड 17 से सुमन कुमारी, वार्ड 18 से प्रवेश यादव, वार्ड 19 से रवि कुमार और वार्ड 20 से प्रताप सिंह सहित नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, एक्सईएन तुषार यादव, चीफ अकाउंट ऑफिसर बीबी कालरा, जेडटीओ देवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran)
