CRIME

हत्या में वांछित 50 हजार का इनामी इरफान गिरफ्तार

जौनपुर, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । एसटीएफ लखनऊ और सराय ख्वाजा थाने की संयुक्त टीम ने रविवार रात 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश इरफान को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि इरफान ने अपने साथियाें की मदद से 28 सितंबर 2024 को आदर्श राजपूत का अपहरण किया था। उन्होंने आदर्श के फोन से उसके परिजनों को फिरौती का मैसेज भेजा। बाद में पहचान उजागर होने के डर से आदर्श को 28 सितंबर की रात अंबेडकरनगर के अकबरपुर क्षेत्र में नहर में डुबोकर मार डाला था।

इस हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों मेरठ के प्रदीप कश्यप, जौनपुर के रवि प्रजापति और आरिफ अहमद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। फरार चल रहे इरफान की तलाश में छापेमारी की जा रही थी। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर यूपी एसटीएफ से मदद ली गई थी। रविवार को उसकी लोकेशन चांदी गहना मोड़ पुलिया के पास मिली, जहां से टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

——————-

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top