BUSINESS

इरेडा को 14वें पीएसई उत्कृष्टता पुरस्कार में एक साथ मिला तीन सम्मान 

14वें पीएसई उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में सम्माान ग्रहण करते इरेडा के अधिकारी
14वें पीएसई उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में सम्माान ग्रहण करते इरेडा के अधिकारी

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) को सोमवार को नई दिल्ली में भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) द्वारा आयोजित 14वें पीएसई उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में तीन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि कंपनी ने कॉर्पोरेट गवर्नेंस और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व और निरंतरता के लिए मिनी रत्न श्रेणी में गोल्ड अवॉर्ड प्राप्त किए। इसके अलावा इरेडा को ऑपरेशनल परफॉरमेंस एक्सीलेंस के लिए सिल्वर अवॉर्ड मिला है। इरेडा की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम में महाप्रबंधक (मानव संसाधन) माला घोष चौधरी, महा प्रबंधक (वित्त एवं प्रशासन) एसके शर्मा, अपर महा प्रबंधक (मानव संसाधन) दुर्रे शाहवार और अन्य अधिकारी शामिल थे। लोक उद्यम विभाग के पूर्व सचिव डॉ. भास्कर चटर्जी और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य अपूर्व कुमार मिश्रा ने इरेडा को ये पुरस्कार प्रदान किए।

इरेडा के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने इन पुरस्कारों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, इन सम्मानों से कॉर्पोरेट प्रशासन, निरंतरता और परिचालन संबंधी उत्कृष्टता के प्रति इरेडा की प्रतिबद्धता की पुष्टि हुई है। इरेडा अध्यक्ष ने केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक, विभाग के सचिव प्रशांत कुमार सिंह, मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा निदेशक मंडल के प्रति उनके निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्‍होंने इस सम्मान के लिए भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे हमें भारत में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में बदलाव को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका को और मजबूत करने के लिए प्रेरणा मिलती है। इसके साथ ही दास ने इरेडा टीम को उनके अथक प्रयासों के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top