Madhya Pradesh

“ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिर्डी यात्रा” के लिए रवाना होगी आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 

“ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिर्डी यात्रा” के लिए रवाना होगी आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

जबलपुर, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। 25 मार्च को रीवा शहर से “ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिर्डी यात्रा” के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मध्यप्रदेश रीवा,सतना,मैहर,कटनी,जबलपुर,नरसिंहपुर,इटारसी,रानी कमलापति,शुजालपुर,इंदौर,देवास उज्जैन एवं रतलाम स्टेशनों से होते हुए जाएगी,जहाँ से यात्री इस ट्रैन पर सवार हो सकेंगे। 10 रातें/11 दिनों की इस यात्रा में द्वारका,सोमनाथ,त्रिम्ब्केश्वर,शिरडी,भीमाशंकर एवं घृष्णेश्वर के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।

आईआरसीटीसी,इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है,जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा,ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन,सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्‍त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था,यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा,ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top