
जयपुर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए आईआरसीटीसी लिमिटेड एक खास पेशकश लेकर आया है। सात ज्योतिर्लिंग यात्रा नामक इस विशेष यात्रा से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से परिवार के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक और बच्चे सभी एक साथ भारत के सात पवित्र ज्योतिर्लिंग मंदिरों के दर्शन का पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे। यह 11 दिवसीय यात्रा न केवल आध्यात्मिक बल्कि मनोरंजन और ज्ञानवर्धक अनुभव से भरपूर होगी।
आईआरसीटीसी के अपर महाप्रबंधक/ पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह यात्रा 27 अप्रैल 2025 को श्रीगंगानगर से रवाना होकर वाया हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर और अजमेर से सवारियां लेती हुई जाएगी। इस यात्रा की अवधि 11 दिन की है जिसमे नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ, त्रयम्बकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर एवं ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ साथ भेंट द्वारका एवं द्वारकाधीष मंदिर को देखने का मौका मिलेगा।
गुर्जर ने बताया कि यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन कई प्रकार की सुविधाओं जैसे वातानुकूलित/ साधारण कोच, आधुनिक किचन-कार से सुसज्जित होगी। यात्रा को तीन श्रेणियों ‘इकोनॉमी’, ‘स्टैण्डर्ड’, व ‘कंफर्ट’ केटेगरी में विभाजित किया गया है। इकोनॉमी केटेगरी का मूल्य 23,560 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है जिसमे नॉन- ए सी ट्रैन, नॉन- ए सी आवास तथा नॉन- ए सी बसों की व्यवस्था रहेगी । स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य 33,535 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है जिसमे ए सी ट्रैन, नॉन- ए सी आवास तथा नॉन- ए सी बसों की व्यवस्था रहेगी । कंफर्ट केटेगरी का मूल्य 44,250 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है जिसके अंतर्गत ए/ सी ट्रैन के साथ ए/ सी आवास एवं ए सी बसों की सुविधा मिलेगी।
यात्रा के मुख्य आकर्षणाें में 7 पवित्र ज्योतिर्लिंगों के दर्शन: द्वारका, नागेश्वर, सोमनाथ, भीमाशंकर, त्रयम्बकेश्वर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर और ओमकारेश्वर के साथ ही कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, खान-पान सुविधा (ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर), ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन लाभ, आरामदायक यात्रा: नॉन- ए सी कोच/ एसी कोच, स्वच्छता और सुरक्षा का पूरा ध्यान, सस्ती और आकर्षक कीमत: पूरे परिवार के लिए उचित मूल्य पर आध्यात्मिक यात्रा का अनुभव, इंश्याेरेंस, भारत सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
