WORLD

ईरान ने गाजा, लेबनान में युद्धविराम की पहल की, विदेशमंत्री अराघची पहुंचे दमिश्क

ईरान के विदेशमंत्री अब्बास अराघची। फोटो-इंटरनेट मीडिया

तेहरान, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ईरान के विदेशमंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि इजराइल के लगातार हमलों के बीच लेबनान और गाजा में युद्धविराम की पहल की गई है। उम्मीद है कि इसका सुखद परिणाम होगा। शीर्ष ईरानी राजनयिक ने शनिवार को अपने क्षेत्रीय दौरे के दूसरे चरण में दमिश्क (सीरिया) पहुंचने पर यह टिप्पणी की।

ईरान के सरकारी मीडिया इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी (आईआरएनए) के अनुसार, अराघची कल लेबनान की राजधानी बेरूत पहुंचे। उन्होंने वहां के सरकारी अधिकारियों के साथ बहुत महत्वपूर्ण बातचीत की। उनकी दमिश्क यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र में विकास पर बातचीत जारी रखना है।

अराघची ने कहा कि वह सीरियाई सरकारी अधिकारियों के साथ पश्चिम एशिया के विकास पर बातचीत जारी रखेंगे। इस बातचीत में लेबनान और गाजा में युद्धविराम सबसे महत्वपूर्ण विषय होगा। इस संबंध में विचार-विमर्श किया गया है। उम्मीद है कि इसका अच्छा परिणाम निकलेगा। उन्होंने कहा कि इजराइल बल, युद्ध और अपराध की भाषा के अलावा कोई भाषा नहीं जानता है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सामूहिक प्रयास कर उसे रोकना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top