WORLD

ईरान-अमेरिका परमाणु वार्ता का चौथा दौर स्थगित, ओमान ने बताई ‘लॉजिस्टिक वजहें’

तेहरान, 01 मई (Udaipur Kiran) । ईरान और अमेरिका के बीच प्रस्तावित चौथे दौर की परमाणु वार्ता को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। ईरानी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को पुष्टि की कि यह फैसला मध्यस्थ देश ओमान के अनुरोध पर लिया गया है, जिसने लॉजिस्टिक कारणों का हवाला दिया है।

ईरान और अमेरिका के बीच यह वार्ता शनिवार को रोम में होनी थी। इससे पहले के दौर में दोनों पक्षों ने कुछ प्रगति की बात कही थी, जिससे इस बैठक को लेकर सकारात्मक उम्मीदें थीं।

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बकाई ने एक बयान में कहा, “ईरान-अमेरिका के बीच प्रस्तावित अगला अप्रत्यक्ष वार्ता दौर, जो शनिवार को रोम में होना था, स्थगित कर दिया गया है।” उन्होंने बताया कि यह निर्णय ओमान द्वारा सुझाए गए प्रस्ताव पर आधारित है और अगली तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

इससे पहले, ओमान के विदेश मंत्री बदर अलबुसैदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट में लिखा, “लॉजिस्टिक कारणों के चलते हम शनिवार, 3 मई को होने वाली अमेरिका-ईरान बैठक को पुनर्निर्धारित कर रहे हैं। नई तारीख आपसी सहमति के बाद घोषित की जाएगी।”

उल्लेखनीय है कि ईरान-अमेरिका वार्ताएं 12 अप्रैल से शुरू हुई थीं, जो पिछले वर्षों में दोनों देशों के बीच सबसे उच्च स्तरीय संपर्क मानी जा रही है। पूर्व में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 2018 में परमाणु समझौते से पीछे हटने के बाद यह संवाद पूरी तरह ठप हो गया था। अब एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रम्प के सत्ता में लौटने के बाद, उन्होंने ईरान के प्रति अधिकतम दबाव की नीति को पुनर्जीवित किया है। इसी वर्ष मार्च में उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई को एक पत्र लिखकर वार्ता का प्रस्ताव दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top