
हरिद्वार, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । आईपीएस केवल खुराना का आज खड़खड़ी स्थित शमशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
विदित हो कि आईपीएस केवल खुराना का दिल्ली में उपचार के दौरान निधन हो गया था। वे कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे और लम्बे समय से उनका उपचार चल रहा था। दिल्ली में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया था। उनकी पार्थिव देह को आज हरिद्वार लाया गया, जहां खड़खड़ी स्थित शमशान घाट पर उनका वैदिक विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर उन्हें सलामी दी गई। इस दौरान जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल सहित प्रशासन एवं पुलिस के आलाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने केवल खुराना को अंतिम विदाई देते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
