BUSINESS

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 12 फरवरी से, मूल्य बैंड 674 से 708 रुपये

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड: आरंभिक सार्वजनिक पेशकश 12 फरवरी को खुलेगा

जयपुर, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड अपनी इक्विटी शेयरों की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) बुधवार, 12 फरवरी को शुरू करेगी। 1 रुपये अंकित मूल्य वाले इन शेयरों का मूल्य बैंड 674 रुपये से 708 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक न्यूनतम 21 शेयरों और उसके बाद 21 के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

यह ऑफर सीए मैग्नम होल्डिंग्स द्वारा 87 हजार 500 मिलियन रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री पर आधारित है। इसमें से 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित रहेगा। यूआईबी श्रेणी के 60 प्रतिशत तक हिस्से को एंकर निवेशकों को आवंटित किया जा सकता है। गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15 फीसदी और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए 35 प्रतिशत से अधिक हिस्सा आरक्षित है। यह पेशकश बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से होगी, और सभी बोलीदाताओं को एएसबीए प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा। कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किए जाएंगे। कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप, जे.पी. मॉर्गन, एचएसबीसी और आईआईएफएल कैपिटल इस ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। बोली लगाने की अंतिम तिथि 14 फरवरी है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top