Sports

आईपीएल नीलामी 2025 : दिल्ली कैपिटल्स के हुए राहुल, पंजाब किंग्स ने चहल को खरीदा

शब्द पहेली

जेद्दाह, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल पर आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में जमकर बोली लगी है। केएल को जहां 14 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है, वहीं चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है।

सऊदी अरब के शहर जेद्दाह में आईपीएल 2025 के लिए नीलामी चल रही है। सभी 10 फेंचाइजी खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगा रही हैं। नीलामी प्रक्रिया दो दिनों रविवार और सोमवार तक चलेगी। नीलामी में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की किस्मत चमकी। उनका नीलामी में आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। उन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा। इस तरह चहल आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने। उनके लिए कई फ्रेंचाइजियों ने रुचि दिखाई। अंत में पंजाब किंग्स ने चहल के लिए 18 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में खरीदा है। वह दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे थे। उनके लिए गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच जंग देखने को मिली। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स भी मैदान में उतर गईं और बोली बढ़ती रही। अंत में राहुल को दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये में खरीद लिया। राहुल के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया।

गुजरात टाइटंस ने 12.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज को खरीदा। सिराज का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। सिराज के लिए गुजरात और सीएसके ने शुरुआती बोली लगाई। बाद में राजस्थान रॉयल्स ने भी बोली लगाई। आखिरकार गुजरात ने सिराज को 12.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया। आरसीबी ने सिराज के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया।

मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद में गए

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। शमी का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। वह 10 करोड़ रुपये में हैदराबाद के हुए। शमी के लिए गुजरात टाइटंस ने आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया। शमी पहले गुजरात के लिए खेलते थे। इनके अलावा इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को आरसीबी ने 8.75 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदी।

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top