Sports

आईपीएल 2025: केकेआर बनाम आरसीबी के उद्घाटन मुकाबले पर बारिश का साया

शुक्रवार रात कोलकाता के ईडन गार्डेन में बारिश का पानी

कोलकाता, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के बहुप्रतीक्षित उद्घाटन मुकाबले में बारिश बाधा डाल सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच यह मुकाबला शनिवार को ईडन गार्डन्स में खेला जाना है, लेकिन शहर में बीती रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। हालांकि, दोपहर के समय थोड़ी देर के लिए धूप निकली, जिससे मैच के बिना किसी रुकावट के होने की उम्मीद जगी। मौसम विभाग के अनुसार, शाम के समय रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

मौसम की मार से दोनों टीमों की तैयारियों पर भी असर पड़ा है। शुक्रवार को बारिश के कारण केकेआर और आरसीबी की ट्रेनिंग सेशन बाधित हुई। इससे पहले सप्ताह में केकेआर का इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच भी बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका, जबकि बुधवार और गुरुवार को भी हल्की बारिश से ट्रेनिंग प्रभावित हुई।

भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे संकेत मिलता है कि इस क्षेत्र में बारिश जारी रह सकती है। कोलकाता में पिछले कुछ दिनों से लगातार हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।

आईपीएल नियमों के मुताबिक, लीग स्टेज के मैचों के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय उपलब्ध रहेगा, ताकि कम से कम पांच ओवर प्रति पारी का खेल पूरा किया जा सके। यदि बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा, जबकि मुकाबले की शुरुआत 7:30 बजे से होनी है।

इस मुकाबले के बाद केकेआर अपनी अगली भिड़ंत 26 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से करेगा, जबकि आरसीबी 28 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ खेलेगा। इस मैच से पहले एक भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे इस नए आईपीएल सीजन की धमाकेदार शुरुआत होगी।

टीमें इस प्रकार हैं:

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) स्क्वाडः अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रामांदीप सिंह, अंकृष रघुवंशी, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मयंक मार्कंडे, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, लवनीत सिसोदिया (विकेटकीपर), अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, मोईन अली, चेतन सकारिया, स्पेंसर जॉनसन।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) स्क्वाडः विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वस्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज बंडागे, टिम डेविड, कृणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान थुशारा, लुंगी एन्गिडी, यश दयाल, रासिख दर सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह।

————–

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top